Programme
Report
Date
and Time: 24 September 2015, 4pm
Venue:
Teflas, JNU Campus
A Poetry Recital
programme was organized by Aahwan in which two young women poets and activist,
Bhawna Bedi and Babita Upreti recited their poems. Preeti as the event
coordinator began the programme with an introduction of the poetesses’ and briefly
addressed the issue of growing saffronisation of art and literature in India,
and the Hindutva agenda of silencing the dissenting voices of artists, writers,
poets, singers and all the cultural mediums of resistance. With this brief
introduction Bhawna was invited to recite her poems. She began her recital with
the poem titled Comrade. She
addressed this poem to all the fellow cultural-activists and comrades in prison
who bearing all the hardships are still a source of strength and motivation to
all the people. Babita on the other hand recited her poems broadly on the theme
of the role of poets and poetry in contemporary Indian society. After their
poetry recitation young poets among the audience read out their own poems
ranging from privatization of resources to growing communalization of our
society. Hem Mishra who had been in prison for almost two years for his
cultural activism was also present in the programme. He read out the poem Jail which he has translated in Hindi,
written by Sudhir Dhawale another cultural activist from Maharashtra. Further,
in the discussion everyone present their expressed their views on the role of
poetry in sensitising people on various social issues. The programme was
concluded with a round of discussion on the challenges faced by youth writers
and artists in getting public platforms to voice out their anger against the
establishment without fear. The space to even express your opinion through art
and literature is shrinking every day and thus the need to reach out to people
with such events and through a cultural organization is significant, said
Preeti as a concluding remark.
Few Poems recited in the programme:
तुम लिख रहे थे फूलों के बारे में और मैं बीजों के बारे में तुम लिख रहे थे बारिश में भीगती लड़की की योवनता के बारे में और मैं बारिश में उजड़ते घरों के बारे में तुम लिख रहे थे इस देश की खुशहाली के बारे में और मैं भूख, गरीबी बेरोजगारी से आत्महत्या करते लोगों के बारे में तुम लिख रहे थे हिंदुत्व के बारे में और मैं कशमीर के युवाओं के शंघर्ष के बारे में तुम लिख रहे थे देश के व्यवस्था के बारे में और मैं दण्डकारण्य की व्यवस्था के बारे में तुम लिख रहे थे आजादी के बारे में और मैं लिख रही थी तथाकथित आजादी के बारे में तुम लिख रहे थे शोषक और शाषक के तिरंगे झंडे के बारे में और मैं लिख रही थी जनता के लाल झंडे के बारे में तुम लिख रहे थे बाजारू संस्कृति के बारे में और मैं लिख रही थी जनता की संस्कृति के बारे में तुम लिख रहे थे वोट के बारे में और मैं लिख रही थी नवजनवादी क्रान्ति के बारे में
********
कविता मेरे लिए महज शब्द नहीं जो उकेर दूं सादे कागज में कविता मेरे लिए सौन्दर्य का प्रतीक नही और नहीं चादनी रात में बैठे प्रेमी-प्रेमीका कविता मेरे लिए केवल शब्द की बाजीगरी नहीं जो उकेर दूं मैं कोरे कागज में कविता मेरे लिए जल-जंगल जमीन है और बेलाडिला की खदानें हैं जो बेची जा रही है टाटा-एस्सार और अंबानी को कविता मेरे लिए बाबरी मस्जिद है जो ढहा दी गयी साजिसन तहत कविता मेरे लिए कशमीर के युवाओं का नारा और मणिपुर में लड़ रही महिलाओं का संघर्ष हैं कविता मेरे लिए महज शब्द नहीं है जो उकेर दूं सादे कागज में कविता मेरे लिए दण्डकारण्य का संघर्ष है जो विकल्प ले चुका है इस व्यवस्था का कविता मेरे लिए महज शब्द नहीं है जो उकेर दूं मैं कोरे कागज में कविता मेरे लिए सम्मान नही, महज शब्द नही, तालियों की गुंज नहीं न पुस्स्कार की राशी कविता मेरे लिए तलवार ,तीर, भाला अैर ए.के 47 है जो भेद दी जाएगी उनके सीनों में जिसने छिनी है मेरी धरती मेरा जंगल मेरा पानी और मेरी अस्मिता बबिता उप्रेती
No comments:
Post a Comment